रुडकी, जून 18 -- हरजौली जट गांव निवासी धर्मवीरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार देर शाम आपसी विवाद के चलते पांच लोगों ने उसके पुत्र पर लाठी-डंडों और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक की स्थिति को स्थिर बताया है, लेकिन उसका इलाज अभी भी जारी है। घायल युवक की मां ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे के साथ पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। मां ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से उनके बेटे को निशाना बनाया। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए हैं। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...