बागपत, सितम्बर 16 -- शहर की झंकार गली में गत दिवस पुरानी रंजिश में एक परिवार के लोगों पर हमला बोला गया, जिसमें दंपत्ति समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर 17 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। शहर की झंकार गली में रहने वाली पीड़िता डौली ने बताया कि गत दिवस उसका पुत्र रोहित व सुरज दुकान पर सामान लेने के लिए गए थे। तभी उन दोनों पर सतीश, मोनू, सुभाष, नीटू, नरेश, राहुल, हरिओम, बाबू, काले, अमित व सनी आदि ने लाठी-डंड़ों व फरसों से हमला बोल दिया, जिसमें उसके दोनों पुत्र गंभीर रूप में घायल हो गए। शोर-शराबा सुनकर वह और उसकी जेठानी व देवरानी मौके पर पहुंचे, तो हमलावरों ने हम पर भी हमला बोल दिया। बताया कि हमलावरों के फरार होने के बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। आरोप लगाया कि इसक...