बागपत, सितम्बर 28 -- शहर के मोहल्ला मिर्धानपुरा में पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर तलवार, लाठी-डंड़ों और धारदार हथियार से हमला बोला गया, जिसमें दंपत्ति समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। शहर के मिर्धानपुरा मोहल्ला निवासी राशिद ने बताया कि वह अपनी पत्नी पत्नी राशिदा के साथ अपने रिश्तेदार से मिलने गया था। घर पर उसकी बेटी सादिया और दो बेटे साजिद व साकिब अकेले थे। रात करीब नौ बजे पास के ही रहने वाले शहजाद अपनी पत्नी साजो और तीन बेटों आजाद, समीर और आमिर के साथ उनके घर पर पहुंचा। बताया कि ये सभी अपने हाथों में तलवार, फरसे, लाठी-डंडे लिए हुए थे। आरोप लगाया कि ये सभी उसके घर में घुस गए और उसके बच्चों के उपर हमला कर दिया। जिसमें साजिद, साकिब और सादिया को गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी मिलते ही वह...