औरैया, नवम्बर 11 -- कुदरकोट थाना क्षेत्र के बल्लपुर गांव में मंगलवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते एक दंपती पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। घटना सुबह करीब छह बजे की है, जब ब्रजेश कुमार अपनी पत्नी सुमा देवी के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे। उसी दौरान गांव के ही विक्रम पुत्र राधा किशन, उसकी पत्नी नेहा देवी और राधा किशन पुत्र राम दुलारे वहां पहुंचे और विवाद शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और तीनों ने मिलकर दंपती पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़िता सुमा देवी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि हमलावरों ने पहले गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए उन दोनों को पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में सुमा और उनके पति ब्रजेश दोनों को चोटें आई हैं। परिजन किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों को सुरक्षित घर क...