संतकबीरनगर, दिसम्बर 19 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल कस्बे के ठठराही मोहल्ले में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर देकर पर पुलिस ने चार आरोपितों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कस्बे के ठठराही मोहल्ला के प्रवीण कुमार पुत्र ईश्वरचन्द्र ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रोज़गार के सिलसिले में गोरखपुर रहते है। 17 दिसंबर को वह अपनी पत्नी के साथ मेंहदावल स्थित पैतृक आवास आए थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर अवनीन्द्र कुमार, पंकज कुमार, नीरज कुमार पुत्रगण ईश्वरचन्द्र व अनीता पत्नी पंकज कुमार ने हमला कर दिया। आरोप है कि सभी ने जान से मारने की नीयत से प्राणघातक वार किए और लात-घूंसे से जमकर मारपीट की। किसी तरह जान बचाकर वह अपनी पत्नी के साथ मौके से भागे। घट...