लखीसराय, मई 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किऊल थाना क्षेत्र के पचाम गांव में शुक्रवार को पुरानी रंजिश में नाबालिक युवक के गला रेत कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। पीड़ित की पहचान किऊल थाना क्षेत्र के घोषीकुंडी गांव निवासी ओमप्रकाश शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र मौसम कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित के परिजन ने बताया कि मौसम स्कूल से कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पचाम गांव जा रहा था। रास्ते में एक परिचित सहित तीन युवक ने जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर जान करने के नियत से धारदार हथियार से उसका गला...