कौशाम्बी, फरवरी 16 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी लालमनी पुत्र दशरथ लाल ने बताया कि 13 फरवरी को पड़ोसी दबंग पुरानी रंजिश के चलते दरवाजे पर खड़े होकर गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर पत्नी निशा देवी व बहन आरती की लाठी-डंडे से पिटाई की थी। पीड़ित ने घटना की तहरीर उसी दिन पुलिस को दी थी। जांच के बाद रविवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...