बागपत, मई 19 -- ओसिक्का गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। औसिक्का गांव का रहने वाले तोसिक ने बताया कि वह पड़ोसी हारुन के घेर में बैठा हुआ था। कुछ देर बाद वह घेर से निकलकर अपने घर जाने लगा। रास्ते में कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया,जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि आरोपी उससे रंजिश रखते है,जिसके चलते घटना को अंजाम दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...