गोरखपुर, मार्च 10 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के भरपुरवा निवासी राजकुमार को शुक्रवार शाम सात बजे बाजार जाते समय पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ों लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रामआसरे, अजीत, सुभावती, रामप्रताप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। वहीं, दूसरे पक्ष रामप्रताप पुत्र रामआसरे ने आरोप लगाया कि आरोपी पुरानी रंजिश को लेकर पूरे परिवार को मारपीट कर घायल कर दिए। जिसमें राम आसरे, अजीत, सुभावती, देवीराम प्रताप घायल हो गए थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी संदीप कुमार, राजकुमार, राजेश, मीरा देवी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...