गाजीपुर, मई 31 -- गाजीपुर, संवाददाता। दो दिन पूर्व करंडा थाना क्षेत्र के बेलासी गांव में कार्यक्रम के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर युवकों के विवाद को लेकर नंदगंज थाना क्षेत्र के भितुआं (टोडरपुरा) और जाटपुर बबुरा गांव के लोगों के बीच शुक्रवार की दोपहर खूनी संघर्ष हो गया। जमकर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे चले। दोनों तरह से दर्जनों लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। तब जाकर मामला शांत हुआ। एक दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घायलों का इलाज नजदीक के अस्पतालों में कराया गया। दो दिन पूर्व करंडा थाना क्षेत्र के बेलासी गांव में कार्यक्रम के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर दोनों गांवों के युवकों के बीच झगड़ा हुआ था। 29 मई को भी दोनों पक्ष आमने-सामने हुए थे, लेकिन लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया था। शु...