बिजनौर, जून 9 -- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए, जिससे छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी गई है। रविवार देर रात गांव हाफिजाबाद बिहारीपुर में नईम अली और जहीर आलम पक्ष के बीच पुरानी रंजिश को लेकर भिड़ंत हो गई। जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। ग्रामीणों का कहना है कि ईद उल फितर को भी दोनों पक्षों के बच्चों में आपस मे विवाद हुआ था जो कि बड़ों तक जा पहुंचा था। उस समय मामला रफा दफा कर दिया गया। रविवार रात दोनों पक्ष एक बार फिर भिड़ गए। लाठी-डंडों के हमले में दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गए। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के 10-12 युवक गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों के साथ आए और मारपीट शुरू कर दी। जिससे जहीर आलम पक्ष से जहीर आलम, शरीफ, फरीद और ग...