फतेहपुर, नवम्बर 28 -- फतेहपुर,संवाददाता। गाजीपुर थाना क्षेत्र के मानीखेड़ा मजरे खेसहन गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। एसआई हिमांशू सिंह की जांच पड़ताल के बाद यह कार्रवाई की गई। 25 नवंबर की शाम सुरेखा रैदास, श्रीकांत रैदास और पिंटू रैदास का दूसरे पक्ष के राजकुमार, सीताराम रैदास से पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज और मारपीट हुई थी। आरोप है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...