मेरठ, जून 21 -- लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट और लाठी डंडे चले। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। श्यामनगर बीस फुटा रोड निवासी फैसल ने बताया कि 17 जून को इमरान और उसके तीनों लड़कों रिजवान, दानिश, फैजान ने आवाज देते हुए उसके भाई बिलाल को बलाया। जब उसने पूछताछ की तो इमरान ने गाली गलौज कर 15 से 20 अज्ञात लोगों को बुला लिया और घर में घुसकर बिलाल और महिलाओं से मारपीट कर हत्या की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले भाई बिलाल का इमरान से झगड़ा हुआ था। इसी के चलते वह उससे रंजिश रखते हैं। मारपीट का यह वीडियो सोशाल मीडिया पर वायरल हो गया। उधर, कोतवाली सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि मारपीट का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सीसीट...