पीलीभीत, जनवरी 31 -- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग हो गई। गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए। जबकि मारपीट में भी दो लोग घायल हुए हैं। बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। एक पक्ष के दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव चौसरा निवासी लोकेश गंगवार व मोहल्ला दुवे निवासी सुजीत मिश्रा के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। बुधवार रात 11 बजे कस्बे में विधायक आवास से कुछ दूरी पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में फायरिंग हो गई। जिससे एक पक्ष के सुजीत मिश्रा, अजीत मिश्रा तथा पिंकी मिश्रा घायल हो गये। जबकि दूसरे पक्ष के लोकेश गंगवार, गांव दियोकलिया निवासी हर्षित, रवि घायल हो गये। मारपीट और फायरिंग की सूचना पर पुलिस ...