गाजीपुर, जून 7 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के होलीपुर गांव में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में शुक्रवार की रात विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने ईंट पत्थर से हमला करते हुए हवाई फायरिंग कर दी। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल योगेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ छानबीन में जुट गए। वहीं पत्थर मारने से दूसरे पक्ष से तीन लोगों को गंभीर चोटे आई। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। होलीपुर गांव निवासी सत्यप्रकाश गिरी 'मुन्ना' ने थाने में सौरभ उर्फ गोलू, भोलू, सोनू सहित पांच अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। बताया कि सड़क स्थित कन्हैया की मिठाई की दुकान पर बैठा हुआ था। उसी समय वहां गांव निवास गोलू, भोलू व सोनू अपने 5 साथियों के साथ पहुंचे और मुझसे गाली गलौज करने लगे। ये देखकर मैं वहां से निकलकर अपने घर आ गया। जिसके बाद वो स...