अमरोहा, अक्टूबर 10 -- जोया। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारकपुर नूरी में मंगलवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में गाली गलौज और मारपीट हो गई। दोनों ओर से एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। मामले में गामा और अंसार दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंच एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने गामा पक्ष से नासिर तथा अंसार पक्ष से गामा, अहसान समेत चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर चालान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...