पीलीभीत, नवम्बर 13 -- जहानाबाद। पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम अड़ौली में दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों का मेडीकल कराकर क्रास रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अड़ौली निवासी गंगाराम पुत्र मोतीराम ने जहानाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि नौ नवंबर को सुबह छह बजे गांव का नन्हें लाल, कमल कुमार, पवन कुमार, प्रेमवती ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके पुत्र मनमोहन को गांव में ही होली चौराहा के पास रोककर गालीगलौज की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके आंख और सिर पर गंभीर चोट आई है। शोरशराबा होने पर जब उसकी पुत्री बचाने गई तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरा...