जामताड़ा, सितम्बर 19 -- मिहिजाम। मस्जिद रोड और किशोरी गली के बीच गुरुवार देर शाम को पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गई। हमले में रंजीत कुमार, उसके छोटे भाई अभिषेक कुमार और मिथिलेश कुमार बुरी तरह घायल हो गए। रंजीत कुमार के सिर में गंभीर चोट आई, जिसमें टांके लगे हैं। अभिषेक कुमार के कंधे पर गहरा जख्म हुआ। जबकि मिथिलेश कुमार का हाथ बुरी तरह घायल हो गया। रंजीत कुमार ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि हमलावरों ने जानलेवा हमला करने के साथ ही उसके गले से चांदी की चैन भी छीन ली है। शिकायत में नामजद आरोपियों में बड़कू, जुनैद, उदय, अलबक्श, अल्तमश शेख, राजा शेख शामिल हैं। पुलिस ने वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की...