हापुड़, सितम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर किशोर पर दबंगों ने जानलेवा हमला करके गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल किशोर के भाई ने पुलिस को नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उसका आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है और फैसला करने का दवाब बनाया जा रहा है। गांव खेड़ा निवासी प्रियोम ने बताया कि पड़ोस के लोगों से पुरानी कहासुनी को लेकर रंजिश चल रही है। शुक्रवार को छोटा भाई रमन दवाई लेने गया था। इस दौरान दबंग का भतीजा घर आया और रमन को धोखे से बुलाकर अपने साथ लेकर चला गया था। जिसके बाद दबंगों ने उस पर जान से मारने की नीयत से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। अन्य लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिसके बाद भाई को परिवार के सदस्य आनन फानन में उसको निजी ...