गंगापार, दिसम्बर 9 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासिनी कल्पना देवी ने थाने में तहरीर दी कि पुरानी रंजिश में पड़ोसी शुभम्, सत्यम् और इनकी मां सावित्री देवी गालियां देते हुए उसे पीटने लगे। शोरगुल सुनकर उसके पति ओम प्रकाश बीच बचाव के लिए आए, तो आरोपियों ने ओम प्रकाश को भी पीटकर घायल कर दिया। तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल पति पत्नी का डाक्टरी जांच और इलाज सीएचसी मांडा में कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...