कौशाम्बी, जनवरी 24 -- मंझनपुर। सैनी थाना क्षेत्र के उचरावां गांव में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने दंपती की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उचरावां निवासी चंद्रपाल ने बताया कि पड़ोसी रामभवन से उसकी पुरानी रंजिश है। इसे लेकर 20 जनवरी को वह गाली-गलौज कर रहा था। विरोध करने पर अपने बेटे बड़कू उर्फ राजू, पत्नी व परिवार की जानकी देवी पत्नी संजय के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित के मुताबिक हमलावरों ने बीच-बचाव करने पहुंची उसकी बीवी गीता देवी को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई। मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने घायल दंपती का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...