शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- गांव कुइया महोलिया में पुरानी कहा-सुनी की रंजिश के चलते चार लोगों ने पति-पत्नी पर लाठी-डंडों से हमला किया। पीड़ित राजेश ने पुलिस को बताया कि 21 नवंबर को सुबह वह गोबर डालने जा रहे थे, तभी रामबहादुर, उसका पुत्र विजय, चोखेलाल और उसका पुत्र रिंकू उनके घर आए और गालियां देने लगे। विरोध करने पर उन्होंने राजेश और उसकी पत्नी राजकुमारी को जमकर पीटा। मारपीट के दौरान राजकुमारी के कुंडल कहीं खो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर सभी चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...