हापुड़, अक्टूबर 23 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बनखंडा में पुरानी रंजिश के तहत बीती 20 अक्टूबर को तीन लोगों ने एक दंपति पर हमला कर दिया। ईंट मारकर उन्होंने पति को घायल कर दिया। जबकि महिला के साथ भी मारपीट की गई। शोर सुनकर मौके पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस मामले में महिला ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव बनखंडा निवासी ममता ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि 20 अक्टूबर को उनके जेठ के लड़के का गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से विवाद हो गया था। विवाद की सूचना मिलने पर वह और उनके पति बबलू मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कराने लगे। तभी एक आरोपी ने ईंट उठाकर उसके पति को मार दी। जिसमें उसका पति लहूलुहान हो गया। इसके अलावा आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। शोर सुनकर मौके पर...