बाराबंकी, दिसम्बर 6 -- फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के साढ़ेमऊ-गुरुसेल मार्ग पर शनिवार शाम तीन हमलावरों ने एक बाइक सवार युवक को घेर कर गोली मार दी। घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई है। हमले में युवक के पैर लहूलुहान हो गए। उसे फतेहपुर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी पत्नी की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। सभी आरोपी ग्राम गुरुसेल के निवासी है। फतेहपुर कोतवाली के ग्राम गुरुसेल निवासी रोली पत्नी लालता प्रसाद रावत ने तहरीर में बताया कि शनिवार शाम करीब 3:30 बजे बाजार गए पति लालता बाइक से घर लौट रहे थे। साढ़ेमऊ से पुरानी ठेकी वाले रास्ते पर पहुंचते ही तीन सगे भाई हिमांशु, संतोष व सिद्धार्थ पुत्र बलराम सोनी ने उसे रोक लिया। रुकते ही सभी गालीगलौज कर जातिसूचक गालियां देने लगे। मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर जान से मा...