रुद्रपुर, दिसम्बर 15 -- रुद्रपुर। रमपुरा क्षेत्र में रंजिश के चलते पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के समर्थक और उनकी मां पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। आरोप है कि रविवार देर रात राजू गुप्ता अपनी मां के साथ दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर राजू गुप्ता को धमकी देते हुए कहा कि उसकी टांग तोड़ देगा। इसके बाद युवक ने राजू गुप्ता पर हमला कर दिया और तमंचे से फायर किया, हालांकि गोली मिस हो गई। आरोप है कि इसके बाद युवक ने तमंचे के बट से राजू गुप्ता के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि जब राजू गुप्ता की मां बीच-बचाव करने पहुंचीं तो युवक और उसके साथी ने उनके पर भी हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो युवक मौके से फायरिंग करते हुए फरार हो गए। आरोप है कि यह...