मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 13 -- पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर दो चचेरे भाई आपस में भिड़ गए दोनों चचेरे भाइयों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शांति भंग में जेल भेज दिया। बरला निवासी मनोज त्यागी पुत्र सूरजभान त्यागी व उसके चचेरा भाई कमल त्यागी पुत्र नरेंद्र त्यागी दोनों के बीच काफी समय से जमीन के बंटवारे को लेकर रंजीश चली आ रही थी। इसी मामले को लेकर रविवार के दिन दोनों चचेरे भाई आपस में भिड़ गए। और एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला करने लगे। सूचना पर पहुंचे बरला पुलिस चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने दोनों चचेरे भाइयों को हिरासत में लेकर शांति भंग में जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...