अंबेडकर नगर, जून 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बेवाना थाना क्षेत्र के खुलासपुर गांव में पड़ोसियों में लाठी डंडों से जमकर मारपीट हुई। पहले एक पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट शुरू की तो इसके प्रतिकार में दूसरे पक्ष ने भी हमला बोल दिया। इसमें दोनों तरफ के कई लोगों को चोटें आई हैं। इनका इलाज कराने के साथ पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना बुधवार को देर शाम की है। खुलासपुर के वीरेंद्र यादव और प्रदीप यादव के बीच अरसे से पुरानी रंजिश है। प्रदीप के खिलाफ पहले भी मुकदमें दर्ज है। एक मुकदमा दिल्ली में भी दर्ज है, जिसमें दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश है। दिल्ली पुलिस ने उसके घर पर नोटिस चस्पा भी की है। वह इलाके में अपनी दबंगई कायम करने के लिए आए दिन मारपीट करता है। बीते बुधवार को कुछ लोगों के साथ उसने वीरेंद्र यादव के घर प...