जौनपुर, मई 29 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बद्दौपुर गांव स्थित नाला पुलिया के समीप अस्पताल से ड्युटी कर घर जा रहे एक युवक समेत चार लोगों को दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद और 25 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। खेतासराय थाना क्षेत्र के रानीमऊ गांव निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र बेलाल मंगलवार की देर शाम नगर के एक निजी हास्पिटल से काम करके बाइक से घर जा रहा था। युवक बद्दौपुर गांव के समीप पहुंचा था कि पहले से मोहम्मद राशिद पुत्र रफीक अपने अज्ञात 25 साथियों के साथ घात लगाकर बैठा था। मोहम्मद अहमद को पुरानी रंजिश के चलते पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर बीच बचाव के लिए पहुंचे गांव निवासी कैफ पुत्र अबुलैश, अकरम पुत्र बेलाल अजीम पुत्र फिरोज को भी पीटकर घायल कर दिया। शोर शरा...