बांदा, जनवरी 20 -- बांदा। संवाददाता दो दिन पूर्व नरैनी के जमवारा गांव में हत्या कर युवक का शव फेंकने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुरानी रंजिश में दो युवकों ने चापड़ से उसकी हत्या की थी और शव जमवारा गांव के पास फेंक दिया था। पुलिस ने करतल से दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चापड़ व मृतक युवक का मोबाइल व खून से सनी शर्ट भी बरामद की है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जमवारा गांव में केन नदी के रास्ते पर 45 वर्षीय युवक का शव झाड़ियों के पास पड़ा मिला था। उसके चेहरे व सिर व हाथों को बेरहमी से कुचला गया था। आसपास खून व खून से सने उसके कपड़े पड़े थे। शव की पहचान न हो, इसके लिए हत्यारों ने उसकी जेब से मोबाइल व कागजात निकाल लिए थे। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि मृतक के पैंट के लोगो से छानबीन की गई ...