बांदा, जून 26 -- उन्नाव, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के इसुनिया गांव में बुधवार की रात पुरानी रंजिश के चलते छप्पर रखने के विवाद को लेकर चाकू से हमला कर अधेड़ को जख्मी कर दिया। घायल को इलाज के लिए सफीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने उसकी हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसुनिया गांव के रहने वाले श्रीकृष्ण पुत्र नैकानी की पत्नी सुशीला का आरोप है कि मंगलवार को छप्पर गिर गया था।जिसे बनवा रहे थे। उसी को लेकर पुरानी रंजिश के चलते तीन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसे गंभीर हालत में सफीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने उसकी हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पावा चौकी प्रभारी दिनेश सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर आगे कार्र...