बलिया, दिसम्बर 2 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के वार्ड नम्बर 15 में सोमवार की देर शाम दो पट्टीदारों के बीच पुरानी रंजिश और हैंडपंप को लेकर हुए विवाद में चाकू से जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गंभीर रूप से घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार की सुबह कस्बा निवासी दीपक राजभर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी शक्ति राजभर, भक्ति राजभर, विशाल राजभर और शंकर राजभर पुरानी रंजिश और हैंडपंप की बात को लेकर उनके भाई 30 वर्षीय धनजी राजभर को गालियां देने लगे। जब उनके भाई ने विरोध किया तो उक्त आरोपियों ने जान से मारने की नियत से उन पर चाकू से हमला कर दिया। भाई के शोर मचाने पर उन्हें बचाने गईं उनकी पत्नी सोनाली देवी और भाभी पूनम देवी को भी आरोपियों ने बुरी तरह मारा पीटा। इससे उन्हें भी गंभीर ...