चंदौली, अगस्त 13 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ के सैफपुर गांव में मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति ने 25 वर्षीय शनि यादव पर तेजधार चाकू से हमला कर घायल दिया। वही बीच-बचाव करने पहुंचे 58 वर्षीय हृदयनारायण सिंह को भी चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। क्षेत्र के सैफपुर गांव के रहने वाले शनि और राजेश यादव के परिवार के बीच जमीन का पुराना विवाद चल रहा है। मंगलवार को शनि अपने घर से किसी कारणवश बाहर निकला। इसी दौरान कुछ दूरी पर खड़े आरोपी राजेश यादव ने शनि पर चाकू से अचानक हमला कर दिया। इससे उसके पेट, बांह और सिर पर चोटे आई हैं। इस दौरान मौके पर पहुंचे गांव के ही हृदयनारायण सिंह बीच-बचाव करने लगे तो नाराज होकर आरोपी ने उनकों भी चाकू मारकर घायल कर दिया। वहीं इस हमले से दोनों अचेत होकर गिर गए। घटना के बाद ग्रामीणों में अफरात...