बांदा, जुलाई 4 -- बांदा। संवाददाता पुरानी रंजिश में एक युवक और उसके दोस्तों को दो हमलावरों ने घेर लिया। जान से मारने की नीयत से चाकू से युवक पर हमला कर दिया। पीछे हटने से चाकू युवक के पैर में लगा। घायल के दोस्तों ने हमलावरों को पकड़ना चाहा तो तमंचा दिखा भाग गए। पुलिस ने एक हमलावर को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। दूसरा फरार है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दननाका स्थित नूरानी मस्जिद के पास रहनेवाले रहमान के मुताबिक, बुधवार रात करीब डेढ़ बजे बेटा शाहबान उर्फ बउवा अपने दोस्तों के साथ घर वापस आ रहा था। रास्ते में सब्जी मण्डी शंकर गुरु चौराहा के पास छिपे अली व सोहेल उर्फ बुग्गी निवासी गुलाबबाग खाईंपार ने पुरानी रंजिश को लेकर गालीगलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगे। अली अपने हाथ में लिये चाकू से जान से मारने की नीयत से बेटे के पेट में घोपना च...