पीलीभीत, नवम्बर 25 -- दियोरिया कला,संवाददाता। गांव पंसड़ी में सात महीने पहले छात्रा के साथ हुए छेड़छाड़ के विवाद को लेकर दोनों पक्षों की पुरानी रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई। असलहों से लैस होकर आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर सीओ और दियोरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। कोतवाली क्षेत्र के गांव पंसड़ी में सात महीने पहले हुई छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते मंगलवार शाम छह बजे गांव के ही मुरारी लाल, मेवाराम, बादशाह, राम औजार, अमन, शिवम्, आशीष कुमार, सूरज पाल ने राइफल और अवैध हथियारों से लैस होकर प्रदीप के घर में धावा बोल दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर 26 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार की गोल...