संतकबीरनगर, दिसम्बर 9 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के जंगल कला खुशिया में पुरानी रंजिश में रविवार की देर शाम घर में घुस कर कुछ लोगों ने दंपति-बेटे समेत चार लोगों की पिटाई कर दी। घर के सामान भी नष्ट कर दिए। इस मामले में सोमवार को पुलिस ने तीन सगे भाई समेत छह के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़ित दिनेश प्रजापति पुत्र रामबेलास प्रजापति का आरोप है कि पुरानी रंजिश में 07 दिसंबर 2025 को सात बजे शाम को उसके पट्टीदार अनुज, विनय, मनोज, रीना पत्नी अनुज, तारा पत्नी मनोज, बिंदू पत्नी रामलौट एक राय होकर हाथ में धारदार हथियार व लाठी डंडा लेकर दरवाजे पर चढ़ आए। लोग उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। मना किया तो उक्त लोग उसको जान से मारने की नीयत से दौड़ा लिए। वह अपनी जान बचाकर अपने घर में भागा तो उक्त लोग उसके घर में घुस गए और उस पर जा...