बाराबंकी, जून 9 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली के रुस्तम पुरवा गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। आरोप है कि विपक्षी ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से एक महिला बेहोश हो गई। आरोप है आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ भी की गई। मारपीट में 11 लोग घायल हैं। विपक्षी द्वारा धमकी भी दी गई है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। रुस्तमपुर गांव निवासी पीड़ित दिनेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को वह अपने घर पर मौजूद थे। रिश्तेदार भी उनके घर आए हुए थे। तभी पड़ोसी करन, पिंटू, शिवा, मुनेश्वर, मनोज, धीरज, रामविलास, रिंकू, रोहित, दीपक, वसंत, सुषमा, मंजू सहित कई लोग धारदार हथियारों से लैस होकर उनके घर में घुस आए और ...