पीलीभीत, जून 17 -- पुरानी रंजिश को लेकर गांव के युवकों ने ही एक ग्रामीण को घेरकर उसके साथ मारपीट की। ग्रामीणों के समझाने पर पुलिस ने पुलिस को तहरीर नहीं दी। इसके बाद आरोपियों ने दोबारा मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जहानाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम विसेन निवासी राजीव कुमार पुत्र कृष्ण पाल ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 28 मई को रात नौ बजे गांव के ही चुन्नी लाल, विजय पाल, भगवत से उसकी कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की। जिसमें वह चोटिल हो गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। गांव के लोगों के समझाने पर उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। 14 जून को उपरोक्त लोगों ने उसके साथ दोबारा गालीगलौज करते हुए जा...