पीलीभीत, मई 24 -- बीसलपुर। गांव सावेपुर में पुरानी रंजिश को लेकर शराब के नशे में युवक को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सावेपुर निवासी प्रवीण कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उसका गांव के राकेश व नरेश से विाद चल रहा है। जिसको लेकर दोनों शराब पीकर उसे गालियां देने गले। जब उसने विरोध किया तभी उसे लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राकेश व नरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...