बांका, नवम्बर 25 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन थाना क्षेत्र के टिड्डी गांव के प्रदीप यादव(30 वर्ष) की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। सोमवार के देर संध्या प्रदीप को पुरानी रंजिश में गांव के ही पड़ोसी ने उसके सीने में गोली मार दी थी। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया था। इधर आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी प्रदीप को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। फिलहाल अभी भी इलाज चल रहा है। इधर इस मामले की अभी भी रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि मायागंज भागलपुर अस्पताल से पीड़ित का फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। इधर प्रथम दृष्टया मामला बर्चस्व की लड़ाई से जुड़ी ...