औरैया, दिसम्बर 6 -- अछल्दा कस्बा के नेविलगंज निवासी अनिल कुमार खटीक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 अक्टूबर की शाम करीब 8 बजे अपने पुत्र रुद्र कुमार खटीक के साथ घर लौटते समय पुरानी रंजिश को लेकर राधाकृष्ण उर्फ आर के पुत्र सुरेन्द्र सिंह, उसका भाई सुखदेव सेंगर और अनुज चौहान पुत्र स्व. जितेन्द्र सिंह चौहान ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। अनिल कुमार ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें और उनके पुत्र को लात, घूंसे और बेल्ट से पीटा। शोर सुनकर आर के मां भी मौके पर पहुंच गई और मारपीट में शामिल हो गई। इस घटना में पिता-पुत्र को शारीरिक चोटें आई हैं। आरोपियों ने जातिसूचक गालियां भी दीं और रुद्र को भगा दिया। थानाप्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...