गाजीपुर, सितम्बर 27 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय गांव के बुढ़वा महादेव मंदिर के पास शुक्रवार की दोपहर गांव के दो पक्षों की चल रही अदावत में दर्जनों राउंड गोलियां चलने से लोग सहम गए। करीब आधे घंटे तक गोलीबारी और मारपीट की घटना की। आवाज सुन लोग दरवाजे बंद कर घरों में कैद रहे। हालांकि इस घटना में किसी भी पक्ष के जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तेलिया टोला से लेकर बुढ़वा महादेव मंदिर तक गली के अंदर गांव के ही युवाओं के दो पक्षों में चल रही पुरानी अदावत में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जमकर मारपीट होने के साथ ही दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग होने लगी। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दरवाजे को बंद कर घरों में कैद हो गए। बता दें कि दोनों पक्षों के युवाओं में पूर्व में भी कई बार मारपीट की घटना हो चु...