जौनपुर, जनवरी 22 -- गौराबादशाहपुर(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में बुधवार की सुबह करीब नौ बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। एक आरोपी ने कट्टे से गोली मारने की कोशिश की, लेकिन वीडियो बनते देख भाग गया। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। हालांकि इस वीडियो की पुष्ट हिन्दुस्तान नहीं करता। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में बुधवार को सुबह दो पक्ष भिड़ गए। एक पक्ष के युवक को दूसरे पक्ष के कई लोगों ने पकड़ कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के ही एक युवक ने तमंचा निकालकर गोली मारने का भी प्रयास किया, लेकिन वीडियो बनता देखकर वह वहां से तमंचा लेकर फ...