कौशाम्बी, जून 27 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेहिया आमद करारी गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार के पांच सदस्यों की पिटाई की गई। सभी को घर में घुसकर पीटा गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सेहिया आमद करारी निवासी केश कुमारी पत्नी ओमप्रकाश ने बताया कि बुधवार की शाम वह खेत में मेड़ बांध रही थी। तभी पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी दबंग गाली-गलौज करने लगे। उस वक्त मौके पर रहे लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत करा दिया। पीड़िता की मानें तो कुछ देर बाद आरोपियों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया। पीड़िता के साथ उसके परिवार की रीता, आरती, दीपक व संदीप को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी की जान बचाई। साथ ही एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मंझनपुर इंस्पेक्टर संजय तिवारी...