रामपुर, जनवरी 13 -- पुरानी रंजिश को लेकर एक किसान पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जब वह अपने खेत से घर लौट रहा था। आरोप है कि हमलावरों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया, जिसमें किसान बाल-बाल बच गया। मामले में सीओ के आदेश पर करीब ढाई माह बाद पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शेखुपुरा गांव निवासी बलकार सिंह पुत्र गुरदेव सिंह ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि काशीपुर-रुद्रपुर स्टेट हाईवे के निकट ग्राम शेखुपुरा में उसका खेत है। 12 नवंबर 2025 की रात करीब 9 बजे वह खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते पहले से घात लगाए बैठे जगतार सिंह, किंदरजीत कौर, गुरदित सिंह और जश्ननदीप मंड उर्फ मन्नू निवासी छेत्री फार्म, थाना बाजपुर, जिला ऊधम सिंह नगर ने उसका रास्ता रोक लिया। आरो...