फरीदाबाद, मई 2 -- पलवल। होडल के रोहता पट्टी में दो पक्षों में चल रही पुरानी रंजिश के चलते किसान को खेतों में घेर कर अवैध हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया। होडल थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर सात नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार, रोहता पट्टी होडल निवासी मंगल ने दी शिकायत में कहा है कि वह जमींदारी का काम करता है। एक मई की रात करीब दस बजे वह खेतों की तरफ गया था। आरोप है कि उनकी पड़ोस में रहने वाले कल्लू से पुरानी रंजिश चली आ रही है। जब वह खेत में बैठकर कुछ काम कर रहा था उसी दौरान पीछे से रोहता पट्टी निवासी कल्लू, महेश, नीरज, सुनील, श्याम, खिल्लू व अनिल जो उसके पड़ोसी है। उन्होंने उसे घेर लिया और आते ही उसपर लाठी चलाई तो वह भागने की कोशिश...