रुडकी, जुलाई 31 -- कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर एक किशोर ने घर के बाहर तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी। पीड़ित पक्ष ने मामले की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव में एक किशोर ने पुरानी रंजिश के चलते एक घर के बाहर तीन राउंड फायर किए। फायरिंग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। लेकिन इससे गांव में तनाव और डर का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया ...