विकासनगर, दिसम्बर 27 -- हरबर्टपुर से अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति को हाथ देकर कुछ लोगों ने रोक लिया। इसके बाद उनके साथ मारपीट कर दी। जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद लोगों और छह से सात अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप लगाया कि शुकदीन व समीर पुत्र शमशाद और इसरार ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके पति के साथ मारपीट की। जिससे वह उन्हें गंभीर चोटें आई हुई है। एसएसआई ने बताया कि तहरीर के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...