सिद्धार्थ, जून 2 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महोखवा गांव निवासी तिलक राम ने रविवार शाम डुमरियागंज थाने पर तहरीर देकर बताया कि औरताल चौराहे के नहर पुल के पास पुरानी रंजिश में गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने कार पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें हमें भी चोट आई है। उसने मामले की जांच कर जरूरी कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी थानेदार एसके सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...