अयोध्या, अप्रैल 21 -- भदरसा, संवाददाता । पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के भाईपुर गांव के मजरे राम प्रसाद में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई जिसमें पति-पत्नी घायल हो गए। दोनों घायल थाना पर पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस ने चार नामजद सहित तीन अन्य अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर चोटिल दम्पति को मेडिकल के लिए भेज दिया। भाईपुर गांव के मजरे राम प्रसाद का पुरवा में विट्टन और मुन्नी के बीच कहा सुनी हुई,जिसके बाद विट्टन अपने बेटी और दामाद के साथ मिलकर मुन्नी के पति लाल बहादुर को मारने लगी तो वह भागकर घर में घुस गए। विट्टन अपने परिवार के साथ घर में घुसकर मारने लगी। पति को बचाने दौड़ी पत्नी मुन्नी को भी मारा पीटा जिससे दोनों को चोटें आई। थाना पूरा कलंदर के प्रभारी निक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि चोटिल लाल बहादुर पुत्र महंगू लाल के तहरीर पर बिट्टन पुत्री हर...