बाराबंकी, नवम्बर 25 -- टिकैतनगर। तीन दिन पहले ई रिक्शा से जा रहे तीन युवकों को विपक्षी ने रोक लिया। आरोप है कि विपक्षी लोगों ने तीनों युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें तीनों घायल हो गए। शोर मचाने पर भीड़ जुटी तो हमलावर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना टिकैतनगर के ग्राम मंगरौडा निवासी ग्यास अहमद पुत्र निजाम ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम करीब छह बजे वह अपने साथी इमरान पुत्र तहाववर व सुफुल पुत्र मुन्ना के साथ ई रिक्शा में बैठकर अपने गांव से किसी काम के सिलसिले में नियामतगंज जा रहा था। इसी दौरान मोदीनगर चौराहे के समीप पहले से ही घात लगाकर मौजूद विपक्षी अजय पुत्र सदानंद व लालजी पुत्र फशन निवासी ग्राम मंगरौड़ा और अंकित पुत्र राजित व राजन पुत्र विजय निवासी ग्राम खमोली ने पुरानी रंजिश को लेकर ग...